आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ में कल बुधवार की दोपहर शहर कोतवाली से कुछ दूरी पर व्यापारी से 3 लाख 92 हजार रुपये की हुई लूट के मामले में पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया। जहां व्यापारी द्वारा अपनी बहन का 3 लाख रुपए लेकर ट्रेडिंग में लगाने में घाटा होने पर उसने लूट की झूठी कहानी रची, जिससे बहन को पैसा लौटना ना पड़े। पुलिस ने पर्दाफाश कर राहत की सांस ली, लूट की घटना को पूरी तरह से मनगढ़ंत और फर्जी बताया।
बता दें की कल आजमगढ़ जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले चंदन अग्रवाल पेशे से व्यापारी द्वारा पुलिस को सूचना दी थी, कि वह बैंक में पैसा जमा करने जा रहे जहां शहर क्षेत्र के गणेश मंदिर के निकट बंधे के पास पहले से ही घात लगाये बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे की नोक पर बाइक रुकवा कर लूट की घटना को अंजाम दिया। उनके बाइक की चाभी को पास के पोखर में फेंक दिया और फरार हो गये। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन क्षेत्रों में सीसी फुटेज खंगलने में लगे। इस मामले में आज खुलासा करते हुए आजमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल हुई लूट की घटना के बाद मेरे द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया, जिसमें प्रथम दृष्टिया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। इस मामले में जब पीड़ित से विस्तृत पूछताछ की गई तो बताया गया कि व्यापारी चंदन अग्रवाल ने 3 दिसंबर को अपनी बहन से 3 लाख रुपए लिये थे, वह पैसा उन्हें अपने बैंक में जमा करके अपनी बहन को ट्रांसफर करना था, 4 दिसंबर को उन्होंने इस पैसे को ट्रेडिंग में लगा दिया और जब ट्रेडिंग में उनको घाटा हो गया। इसके बाद व्यापारी द्वारा प्लान के तहत कल अपने साथ लूट की घटना होना पुलिस को बताया।
जो कि उनके साथ कोई लूटी घटना नहीं हुई थी। व्यापारी द्वारा यह स्वीकार भी किया गया है कि उनके द्वारा उनकी बहन को पैसा वापस न देना पड़े, इसके लिए उनके द्वारा यह मनगढ़ंत फर्जी लूट की घटना रची। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। व्यापारी द्वारा पुलिस को झूठी सूचना दी गई थी इस संबंध में उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।