आजमगढ़/संसद वाणी : आजमगढ़ के हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 22 दिसंबर 2024 को संचेतना वार्षिकोत्सव के अंतर्गत वार्षिक कार्यक्रम और फन एंड एनुअल फिएस्टा का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपीआरए आजमगढ़ चिराग जैन, विशिष्ट मुख्य अतिथि सीएफओ विवेक शर्मा, लेबर कमिश्नर राजेश कुमार, प्रबंधक डॉ. कृष्ण मोहन त्रिपाठी, और डॉ. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया। सर्वोदय पब्लिक स्कूल के संस्थापक प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव और निदेशिका कंचन यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने बीट बीकर डांस, क्रिसमस बैस डांस, अमर जवान डांस, और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को जीवंत करने वाले लोक नृत्य प्रस्तुत किए।