आजमगढ़/संसद वाणी : खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आत्म निर्भर अभियान अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PM-FME) के तहत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना/उच्चीकरण कार्यक्रम जो प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण उद्योग यथा- बेकरी, पशु एवं मुर्गी चारा, राइस, दाल फलोर, आयल मिल, डेयरी, सोया आधारित उत्पाद, मसाला उद्योग, नमकीन, मांस आधारित उद्योग, मिठाई उद्योग आदि सम्बन्धित उद्यम लगाने पर लागत का 35% सब्सिडी (अधिकतम 10 लाख) सहायता अनुमन्य है. के लाभ हेतु मंत्रालय की वेबसाइट pmfme.mofpi.gov.in पोर्टल पर आवेदन करने में डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन (DRP) की मदद व DPR पर चर्चा काउसलिंग आदि के संदर्भ में दिनांक 11.07.2024 से कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, आजमगढ़ के कैम्पस पर मेला आयोजित है,
व्यक्तिगत रूप से सूक्ष्म उद्योग के स्थापना आदि के इच्छुक उद्यमियों एवं पूर्व के लाभान्वित उद्यमियों से अपील है कि नियत समय व तिथि में उपस्थिति होकर योजना विषयक अधिक से अधिक जानकारी के साथ लाभ प्राप्त करें।