Baloda Bazar Protest: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में चल रहे विरोध प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया है. भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और आगजनी की है.

छत्तीगढ़ के बलौदा बाजार में सोमवार को भारी संख्या में सतनामी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर लिया. इस दौरान उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में एकत्रित होकर लोग दशहरा मैदान में विरोध जता रहे थे. विरोध देखते ही देखते उग्र प्रदर्शन में बदल गया. स्थिति की गंभीरता देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. यह प्रदर्शन धार्मिक प्रतीक अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में हो रहा है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here