पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा तहसील के गोसाईपुर निवासी सन्तोष केशरी के अचल संपत्ति की नीलामी 28 सितंबर को तहसील पिंडरा के सभागार में होगी।
उक्त जानकारी देते हुए तहसीलदार विकास पांडेय ने बताया कि पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त न्यायालय के आदेश के क्रम में बाक़ीदार संतोष केशरी निवासी लालजी कुआं शिवपुर हाल पता गोसाईपुर परगना अठगावा तहसील पिंडरा के अचल संपत्ति के वैधानिक अंश के की नीलामी आगामी 28 सिंतम्बर को पिंडरा तहसील सभागार में होगी। जिसमें कोई भी नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकता है।