किसान के खाते में पुलिस ने वापस कराया रुपये

पिंडरा/संसद वाणी : एसीपी पिंडरा के निर्देश पर फुलपुर पुलिस के प्रयास से पीड़ित के खाते से साइबर क्राइम के जरिये निकले 6 हजार रुपए मंगलवार को वापस कराया गया।
बताते है कि समोगरा निवासी सुशील कुमार पटेल के बैंक ऑफ बड़ौदा पिंडरा के खाते से 23 अगस्त को 6 हजार रुपए बैंक खाते से कटने की सूचना मिली। भागकर वह बैंक पहुचा। लेकिन बैंक कर्मचारियों ने कोई भी सहयोग करने से हाथ खड़ा कर दिया। उसके बाद एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार के यहाँ गुहार लगाई। एसीपी ने फुलपुर थाने पर तैनात एसआई गणेश पटेल को छानबीन कर धन वापस कराने का निर्देश दिया। एसआई ने साइबर टीम के प्रयास से मंगलवार को पीड़ित के खाते में एक माह में 6 हजार रुपए वापस कराया। पीड़ित किसान था और किसी तरह 6 हजार खाते में जमा किया था। इस बाबत एसआई गणेश पटेल ने बताया कि आधार कार्ड के क्लोन के जरिये बीसी पॉइंट से धन जालसाजों ने निकाल लिया था। आरबीआई को शिकायत करने के साथ पूरी छानबीन के बाद उसके खाते में धन वापस कराया गया।

More From Author

निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में सैकड़ो लोगो का हुआ इलाज

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जनपद में चलेगा नाइट ब्लड सर्वे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *