वाराणसी/संसद वाणी : काशी के अस्सी घाट पे ब्रह्मराष्ट्र एकम के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद के दिये गये नारे- नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए कोविड काल से प्रारंभ हज़ारो गरीबों में भोजन वितरण का कार्य निःशुल्क कराया जाता है। सांध्यकालीन आरती के पश्चात प्रतिदिन गरीबों एवं असहायों के भोजन की इस व्यवस्था से उन्हें काफी राहत होती है।

ब्रह्मराष्ट्र एकम द्वारा ये सेवा अनवरत जारी है। संस्था का मानना है कि जीव सेवा ही शिव सेवा है।
इस पवित्र कार्य को देखते हुए जयपुर प्रभात फेरी मंडल यात्रा के संयोजक मनोज बियानी आज दिनांक 21 जून 2024 को बाबा काशी विश्वनाथ जी दर्शन करने के पश्चात काशी के अस्सी घाट पर नर सेवा नारायण सेवा में अपनी सहभागिता करते हुए अस्सी घाट पे सभी गरीबों में भोजन वितरण का शुभ कार्य अपने हाथो से किया। जिसमे संस्था के सभी लोग उपस्थित रहें।

प्रभात फेरी काशी भ्रमण व काशी यात्रा करने के बाद प्रयाग संगम होते हुए अयोध्या धाम जायेगी।
अस्सी घाट पर ब्रम्हाराष्ट्र एकम के संस्थापक डा. सचिन सनातनी द्वारा सभी यात्रियों का सम्मान भी किया गया जिसमे मुख्य रूप से कार्यालय अधीक्षक, कमलेश शुक्ला गंगा सेवा समिति से श्रवण मिश्रा, मनोज बियानी, गिरिराज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गोपाल सिंघल, कैलाश खंडेवाल, महेश खंडेवाल, एस एन टैंक, अशोक अग्रवाल, बच्चू लाल गुप्ता, स्वर्ण जी, राजेंद्र शर्मा जी, महेश जी, ओमप्रकाश, मोहन लाल, कांत मनी जांगिड़ सहित अन्य लोग शामिल थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here