वाराणसी/संसद वाणी : बड़ागांव के गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में सी.बी.एस.ई के द्वारा रिटायरमेंट प्लानिंग आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हुआ। सीबीएसई द्वारा आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य ट्रेनर के रूप में संजय रस्तोगी (आईपीआर एक्सपर्ट) ने इन्वेस्टमेंट ,म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट एवं जीवन से जुड़ी योजनाओं को उम्दा तरीके से प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल ने माल्यार्पण कर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर ट्रेनरों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।श्री रस्तोगी के द्वारा इन्वेस्टमेंट की नई-नई योजनाओं को जानकार उपस्थित सभी अध्यापक एवं अध्यापिका गण हतप्रभ हो गए।

शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका गण जीवन में बचत के मूलभूत रहस्यों को जानकर काफी खुश थे ।विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पांडेय ने ट्रेनर को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में विद्यालय की सभी शाखाओं के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here