पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के कथौली मोड़ के समीप गुरुवार को शाम 5 बजे रोडवेज व बोलरो पिकप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।जिसमें पिकप चालक समेत दो लोग घायल हो गए।
बताया जाता है कि वाराणसी कैंट डिपो की रोडवेज बस 45 यात्रियो को लेकर लखनऊ जा रही थी। कथौली मोड़ पर पहुचते ही रोडवेज चालक अवधेश यादव व परिचालक लाल बिहारी आपस मे पिंडरा बाजार या हाइवे से चलने को लेकर बात करने लगे। परिचालक ने अधिकारियों के निर्देश के बाबत पिंडरा बाजार से चलने के लिए कहा, इतने में रोडवेज चालक ने लापरवाही से अचानक पिंडरा बाजार की ओर मोड़ दिया। जिससे सामने से आ रही पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे चालक गोलू यादव 30 वर्ष तथा पल्लेदार पारस 35 वर्ष घायल हो गया। घायल छोटा मिर्जापुर थाना अदलहाट मिर्जापुर के बताए जाते हैं। चौकी इंचार्ज बाबतपुर ने बताया कि पिकअप पहड़िया मंडी जा रही थी। घायलों को हल्की चोटें आईं हैं।