द्वितीय दिवस को भटके एवम् हतोत्साहित युवाओं का सही मार्गदर्शन एवम् राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ना ही सच्ची साधना
वाराणसी/संसद वाणी :गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 20 जिलों से आए युवा प्रकोष्ठ के लगभग 200 युवा प्रतिनिधियों ने दो दिवसीय जोनल युवा संगोष्ठी के दूसरे दिन एवम् समापन सत्र का शुभारम्भ सुबह 05 बजे से योगाभ्यास एवम् प्राकृतिक चिकित्सा के साथ हुआ। युग ऋषि परमपूज्य गुरुदेव के जन्म स्थली आवलखेड़ा से आए प्राकृतिक चिकित्सक गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव ने योग के विविध आयाम एवम् योग का प्रशिक्षण दिया। प्राकृतिक चिकित्सक श्री गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि श्रम की कमी, दूषित फास्ट फ़ूड एवम् मोबाइल का असीमित प्रयोग अनेकों प्रकार के गंभीर रोगों को आमंत्रित कर रहा है। प्रचलित दवाएं शरीर में विद्यमान रोग प्रतिरोधी क्षमता को नष्ट कर दे रहा है। प्राकृतिक चिकित्सा प्रकृति में विद्यमान वस्तुओं के प्रयोग के द्वारा गंभीर एवम् जटिल रोगों का ईलाज किया जाता है। गंभीर रोगों से बचाव का एक मात्र ईलाज मौसमी फलों एवम् सब्जियों का उपयोग, योग तथा प्राणायाम एवम् पाश्चात्य भोजन संग मांसाहार से दूरी बनाना ।
गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार से आए आशीष कुमार सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुआ कहा कि गायत्री परिवार का मुख्य लक्ष्य आध्यात्म के साथ सामाजिक उत्थान हेतु लोगों में जनजागरण करना है। बिना किसी भेदभाव के पीड़ित जन का पीड़ा पतन करना मुख्य उद्देश्य है। समाज से कुरीति, नशा, अशिक्षा, दहेज, नारी उत्पीड़न एवम् समाज में फैले नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करना ही गायत्री परिवार से जुड़े युवाओं का उत्तरदायित्व है। अपना यूपी मुस्कराए, यही लक्ष्य है और भटके एवम् हतोत्साहित युवाओं का सही मार्गदर्शन एवम् राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ना ही सच्ची साधना एवम् मां भारती की आराधना है। गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि कैलाश तिवारी,उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रभाकर सक्सेना, जय प्रकाश वर्मा एवम् आदित्य पांडेय ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए जन हित हेतु पर्यावरण एवम् जल संरक्षण का संकल्प दिलाया। युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि प्रभाकर सक्सेना ने वंदनीया गुरू माता भगवती देवी एवम् अखण्ड ज्योति जन्म शताब्दी समारोहवर्ष 2026 तक घर घर यज्ञ एवम् जन जन को गायत्री से जोड़ने हेतु युवाओं से आवाह्न किया।
कार्यक्रम का संयोजन जिला समन्वयक पण्डित गंगाधर उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री जय प्रकाश वर्मा ने किया।
जोनल युवा संगोष्ठी में वाराणसी, चन्दौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, बलिया, मऊ, सिद्धार्थ नगर सहित 20 जिलों के लगभग 200 युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जोनल युवा संगोष्ठी में मान सिंह, राम जीत पाण्डेय, गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव,गंगाधर उपाध्याय, विद्याधर मिश्रा, बृजेश पटेल, अतुल कुमार श्रीवास्तव, दीना नाथ सिंह, सत्य नारायण यादव, डॉक्टर भगवान दास, ओम कुमार, हरिशंकर मौर्या क्षितिज कुमार श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश गुप्ता, रमेश सिंह, घनश्याम राम, विजेंद्र चौबे, बेचू लाल, राम कुमार दुबे, राम दुलारी देवी,श्रीमती गायत्री देवी, सावित्री सिंह, पुष्पा रानी, पूर्णिमा गुप्ता, हीरावती सिंह, उर्मिला गुप्ता, ज्योति प्रभा राय, पुष्पा गुप्ता एवम् मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव सहित 20 जिलों के युवा प्रतिनिधी उपस्थित रहें।