वाराणसी/संसद वाणी : बेसिक शिक्षा परिषद वेतन भोगी शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी सहकारी समिति लिमिटेड वाराणसी का पांच वर्षीय चुनाव निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव की देख रेख में संपन्न हुआ जिसमे सकलदेव सिंह सभापति एवं जितेंद्र कुमार उप सभापति एवं दो बैंक प्रतिनिधि क्रमशः डॉ राजेश्वर सिंह व राकेश कुमार तिवारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गये।
शुक्रवार को समिति के शिवपुर स्थित कार्यालय तुलसी भवन मे काफी गहमागहमी के बीच हुए निर्वाचन मे चुनाव अधिकारी ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया सचिव डॉ शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति, निर्वाचन आयोग लखनऊ के जारी निर्वाचन कार्यक्रम के निर्देश के क्रम में दिनाँक 9 सितंबर से 20 सितंबर तक घोषित कार्य क्रम अनुसार आम सभा से कुल 9 प्रबंध समिति के सदस्य चुने गए थे जिन्होने समिति के सभापति उपसभापति एवं बैंक प्रतिनिधियो का काफी मान मनव्वल के बाद निर्विरोध चुनाव किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन मे निर्वाचित सभापति सकलदेव सिंह ने निर्वाचक मंडल के प्रति साधुवाद ज्ञापित करते हुए व्यापक सदस्यता अभियान चलाकर समिति एवं शिक्षक कर्मचारी हित मे काम करने का संकल्प दुहराया ।
सचिव डॉ शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने समिति के उद्देश्य प्रतिनिधियों के कार्य एवं दायित्व पर प्रकाश डालते हुए आह्वान किया कि समिति सदस्यों को बेहतर सुविधा तथा सहकारिता को बढ़ावा देने का कार्य ईमानदारी से करे ।
निर्वाचन प्रक्रिया. मे प्रबंध समिति के समस्त निर्वाचित सदस्य रमेश कुमार तिवारी. राजीव सिंह दिनेश सिंह रिचा कश्यप अर्चना पांडेय सुधा रानी ,कमलेश गिरी आदि लोग उपस्थित रहे।