बड़ी खबर
बीरभानपुर हाईवे पर डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की हुई दर्दनाक मौत
घटनास्थल से कुछ दूर पर डंफर छोड़कर चालक हुआ फरार, पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
सुशील चौरसिया
रोहनिया/संसद वाणी :राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित साई बाबा मंदिर के सामने हाईवे पर शनिवार को दोपहर में तेज रफ्तार से आ रही डंपर (ट्रक) की टक्कर से मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कोर्री गांव निवासी अंकित जायसवाल नामक 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके दौरान स्थानीय लोगों की शोरगुल करने पर घटनास्थल से थोड़ी दूर मोहन सराय की तरफ हाईवे के किनारे डंपर ट्रक खड़ा करके चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी एवं कस्बा चौकी प्रभारी रविकांत चौहान ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा और डंपर को अपने कब्जे में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कोर्री निवासी अंकित जायसवाल अपने घर से स्कूटी से वाराणसी शहर जाते समय बीरभानपुर गांव के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार डम्फर ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। जिससे सड़क पर गिरे अंकित जायसवाल को रौदते हुए घटनास्थल से फरार हो गया और अंकित जायसवाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया तथा गांव में सन्नाटा छा गया।