पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा के प्रतिष्ठित व्यवसाई व दैनिक अखबार के पत्रकार शिवम गुप्ता को दबंगो ने पिटाई कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया।
पीड़ित शिवम गुप्ता ने दिए तहरीर में आरोप लगाया कि वह अपने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर बैठे थे तभी सुबह 10 बजे पिंडरा गांव के अखिलेश यादव व सचिन यादव पहुँचे और बिना रुपये दिए सामान लेकर जाने लगे तो जब विरोध किया तो गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे तथा जेब मे रखे 22 सौ रुपये भी लूट लिए और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ 115 (2), 352,35 (3) व 309 (3) के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।
पिंडरा व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी शिवम गुप्ता के साथ घटना होने की जानकारी होने पर दर्ज़नो की संख्या में पिंडरा व फूलपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारी थाने पहुच कर कार्रवाई की मांग की।