संवाददाता:- सुशील चौरसिया

लंका/रोहनिया/संसद वाणी : डाफी स्थित विश्व सुंदरी पुल पर सोमवार को टैंकर की चपेट में आने से रोहनिया थाना क्षेत्र के घाटमपुर निवासी बाइक सवार 28 वर्षीय अधिवक्ता विजय पटेल नामक युवक तथा पीछे बैठी एक महिला सहित दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एनएचएआई विभाग के कर्मचारियों ने एंबुलेंस से उक्त दोनों घायलों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरो ने घायल विजय पटेल को मृतक घोषित कर दिया। तथा घायल महिला की भी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया तथा तीनों भाइयों सहित पिता राजाराम व मां दुर्गावती देवी का रो- रो कर बुरा हाल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना क्षेत्र के मनियारीपुर के पास घाटमपुर निवासी राजाराम पटेल के चार पुत्रों में मृतक सबसे छोटा था और अविवाहित था तथा वह राजातालाब तहसील में वकालत करता था। पुलिस ने मृतक की शव को अपने कब्जे में लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here