Waqf Bill: शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके दिखाने के दांत अलग हैं और खाने के दांत अलग हैं. वफ्फ विधेयक में कुछ बदलाव अच्छे भी हैं.
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार करते हुए कहा, ”वो कल मुस्लिमों पर भाषण दे रहे थे, तो आप बताओ किसने हिंदुत्व छोड़ा है.” साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी झंडे से हरा रंग हटा दे.
ठाकरे ने कहा कि अनुच्छेद 370 का समर्थन किसने किया? हमने इसका समर्थन किया. उन्होंने सौगात ए मोदी किट पर तंज कसते हुए कहा, ”ईद हुई है, सबने ईद में बहुत कुछ खा कर डकार दिए हैं, कल वफ्फ बिल विधेयक पेश किया गया. कल यह विधेयक किरण रिजिजू ने पेश किया. जिन्होंने गोमांस को लेकर बयान दिया था.”
दरअसल, बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना उद्धव ठाकरे पर वक्फ बिल को लेकर निशाना साध रही है. शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि यूबीटी को अपनी अंतरात्मा से पूछना चाहिए कि बालासाहेब होते तो क्या ये यहां भाषण कर पाते. वक्फ बिल का शिवसेना यूबीटी विरोध कर रही है.
वहीं सीएम फडणवीस ने बुधवार की रात को करीब 11 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि लोकसभा में जल्द ही वक्फ संशोधन विधेयक पर मतदान होगा. महाराष्ट्र को जल्द ही पता चल जाएगा कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी हिंदू हृदय सम्राट आदरणीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के विचारों का समर्थन करती है या राहुल गांधी का.