Waqf Bill 2025: शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम 9Sanjay Nirupam) शिवसेना यूबीटी समेत विपक्ष पर हमलावर हैं. जहां पहले उन्होंने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को लेकर दावा किया वहीं मुसलमानों के खिलाफ भी विवादित बयान दे डाला. वहीं एक बार संजय निरुपम ने शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस को घेरते हुए मुस्लिम समुदाय पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
संजय निरुपम ने रविवार (6 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “महाराष्ट्र सरकार की तरफ से एक रिपोर्ट बननी चाहिए, 90 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन वक्फ के पास है यह सबको पता होना चाहिए. कांग्रेस वालों ने इन जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, इस बात को उजागर करना चाहिए. कई बिजनेस करने वाले मौलानाओं ने कब्जा कर रखा है उसकी जांच होनी चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “शिवसेना यूबीटी ने वक्फ के खिलाफ अपनी भूमिका रखी तक राजसभा में यूबीटी वाले तिलमिला गए और संजय राउत ने नीचे स्तर पर जाकर प्रफुल पटेल को दलाल और दाऊद का आदमी बताया. सच तो यह है कि वक्फ के बाद उद्धव की पार्टी और संजय राउत का स्तर काफी गिर गया है और मुझे लगता है अब संजय राउत को इस बात का एहसास हो गया है कि उन्होंने गलत भूमिका ले ली है. चंद मुस्लिम वोटों के लिए समझौता किया है मुस्लिम संगठन से पैसा मिल रहा है उसके लिए इन्होंने यह किया है.”
उन्होंने आगे कहा, सेक्यूलर लोगों के चलते पश्चिम बंगाल की राजनीति चलती है, वहां हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उद्धव ठाकरे भी ममता बनर्जी के नक्शे कदम पर चल रहे है, महाराष्ट्र के ममता बनर्जी हो गए है. मुसलमानों का नया मसीहा बन गए हैं, मुस्लिम हृदय सम्राट बन गए हैं.”