कुछ दिन पहले जया बच्चन राज्यसभा के उपसभापति द्वारा खुद को जया अमिताभ बच्चन पुकारे जाने पर नाराज हो गई थीं, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने खुद को इसी नाम से पुकारा. उनके ऐसा कहने पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आखिर क्या था पूरा मामला आइए जानते हैं.
कुछ दिनों पहले खुद को जिस नाम से पुकारने पर जया बच्चन ने अपना आपा खो दिया था, आज उन्होंने खुद वही नाम लेकर राज्यसभा में अपने भाषण की शुरुआत की. जया बच्चन ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा, ‘सर, मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रही हूं…’. जया बच्चन के इतना कहने पर सभापति जगदीप धनखड़ और सभी सांसद ठहाका मारकर हंसने लगे.
जयराम रमेश का नाम लिए बगैर आपका खाना नहीं पचता
जया बच्चन ने सभा पति धनखड़ से पूछा, ‘सर आपने खाना खाया क्या. जयराम रमेश का नाम लिए बगैर आपका खाना हजम नहीं होता.’इस पर धनखड़ ने कहा, ‘मैंने आज लंच के बाद जयराम रमेश के साथ लंच किया था’
मेरा नाम अमिताभ बच्चन के साथ क्यों जोड़ रहे हैं
बता दें कि कुछ दिनों पहले राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह द्वारा जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहने पर जया बच्चन भड़क गई थीं.
क्या महिलाओं की अपनी कोई उपलब्धि नहीं
जय बच्चन ने उस समय गुस्से में कहा था, ‘आप खाली जया बच्चन कहकर भी काम चला सकते थे. आज कल यह ट्रेंड चल गया है कि महिलाएं पति के नाम से पहचानी जाएंगीं. यानी महिलाओं की कोई उपलब्धि नहीं है, उनका कोई वजूद नहीं है और लोगों से वैधता प्राप्त करने के लिए उन्हें अब अपने पति के नाम की जरूरत होगी.’ इस पर उपसभा पति ने कहा था कि मैं वही नाम ले रहा हूं जो स्पीकर्स की लिस्ट में दर्ज है.