Villagers attacked on CBI Team: बिहार में सीबीआई की टीम पर बड़ा हमला हो गया है. नेट यूजीसी पेपर लीक मामले में जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया है. सीबीआई के साथ पुलिस की टीम भी थी. पुलिस सादे कपड़ों में थी. सीबीआई की टीम नवादा जिले के एक गांव के आरोपी का फोन जब्त करने और पूंछ तांछ करने गई थी. लेकिन एक्शन लेते ही ग्रामीणों ने सीबीआई की टीम पर ही एक्शन ले लिया.

Attack On CBI Team: नेट यूजीसी पेपर लीक मामले की जांच करने बिहार पहुंची सीबीआई की टीम पर हमला हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवादा जिले के कासियाडीह गांव पर ये वारदात हुई है. ग्रामीणों ने सीबीआई अधिकारियों के ऊपर हमला किया. सीबीआई के ड्राइवर को ग्रामीणों ने मार-मारकर जख्मी कर दिया है. यूजीसी नेट पेपर लीक मामले की जांच भी सीबीआई के हाथों में है. जांच के सिलसिले में ही टीम नवादा जिले के कासियाडीह गांव पहुंची थी. 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अन्य अधिकारी पहुंचकर सीबीआई के अधिकारियों को वहां से सुरक्षित निकालते हैं. इस मामले में रजौली थाना में मुकदमा भी दर्ज हो गया है.  बताया जा रहा है कुल 200 लोगों पर FIR हुई है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

कब घटी यह घटना?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना शनिवार देर रात शाम की है. एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की टीम पेपर लीक से मामले जुड़े एक मामले में एक घर में छापेमारी करने पहुंची थी. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में की गई थी. आरोपी का फोन जब्त करते ही सीबीआई की टीम पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया गया.

CBI टीम को मिला था इनपुट

रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीआई को जानकारी मिली थी कि कसियाडीह गांव के फूल चंद्र प्रसाद को लेकर एक खबर मिली थी. बताया जा रहा है उसका नंबर यूपी के एक शख्स के फोन में मिला था. उसी के आधार पर सीबीआई की टीम पूछताछ करने पहुंची थी.

सीबीआई के साथ पुलिस की टीम भी गई थी. पुलिस की टीम भी सादे ड्रेस में थी. इस घटना को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को अरेस्ट किया गया है जबकि अन्य आरोपियों की खोज की जा रही है. 

बीते शनिवार केंद्र सरकार नीट पेपर लीक मामले की जांच भी सीबीआई को सौंपी थी. सीबीआई ने इस मामले को लेकर FIR दर्ज करके जांच भी शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here