सिंधोरा/संसद वाणी : वाराणसी के गोमती जोन क्षेत्र अंतर्गत सिंधोरा थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त प्रतीक चौहान के द्वारा एवं थाना सिंधोरा ग्राम सभा के ग्राम प्रधानो व स्कूलो के प्रधानाचार्य के उपस्थिती में गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमे प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जन मानस के समग्र विकास सुरक्षा के मद्देनजर चलाई जा रही योजनाओं, अभियान के तहत मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं, बच्चे व बच्चियों, विधवाओं, बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक कर उन्हे उनके अधिकार, स्वावलंबन एवम सुरक्षा के संबंध में ग्रामसभाओं, सरकारी स्कूलों के माध्यम के जागरूकता अभियान चला कर जागरूक करना, सुरक्षा की भावना पैदा करना एवम गावों की सुरक्षा के मद्देनजर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यो को सक्रिय व पुनर्गठित किये जाने तथा आगामी त्यौहार जैसे सावन कांवड़ यात्रा मोहर्रम इत्यादि शान्ति/सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा शासन व प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो से भी अवगत कराया गया। सहायक पुलिस आयुक्त प्रतीक चौहान ने बताया कि किसी भी प्रकार के अशांति फैलाने वाले के उप्र सख्त कार्यवाही होगी |