सिंधोरा/संसद वाणी : गोमती जोन क्षेत्र थाना सिंधोरा की अब कमान पहली बार महिला प्रभारी को सौपा गया| तेज तर्राक महिला थाना प्रभारी निकिता सिंह पद ग्रहण किया आज सिंधोरा थाने का आते हीं जन सुनवाई भी की मौके पर ग्राम प्रधान गजेंद्र विनोद पाण्डेय के द्वारा गुलदस्ता देकर बधाई दी गई और दर्जनों की संख्या में मानिंद लोग उपस्थित रहें |
वहीं पर उपस्थित गण मान्य लोगों द्वारा ये बताया गया की पूर्व थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया गया और हम लोगों को जो सम्मान उनके द्वारा थाना सिंधोरा में जाने पर दिया गया हम सभी लोग उस सम्मान को कभी भूल नहीं सकते और हम लोगों का प्यार उनके साथ बराबर रहेगा वह जहां भी रहेंगे|