चोलापुर/संसद वाणी : वाराणसी में चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी पर कार्यरत ईमानदार व कर्तब्यनिष्ठ उपनिरीक्षक विकाश कुमार का स्थानांतरण थाना मडूवाड़ीह अंतर्गत चौकी प्रभारी बी एल डब्लू होने से वहां के स्थानीय लोग व अधिनस्त कर्मचारी भावभीनी विदाई दिए।उनके विदाई समारोह में सबकी आंखें नम हो गई।पुलिस चौकी गोसाईपुर में इनका कार्यकाल काफी सुखद रहा चौकी गोसाईपुर क्षेत्र की जनता उनके अच्छे कार्य के लिए हमेशा याद करेगी। स्थानांतरण होने के बाद चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि यह विभाग का एक हिस्सा है चौकी गोसाईपुर क्षेत्र से हमें जनता का अच्छा सहयोग मिला है यहां से जाने पर दुख हो रहा है लेकिन यह हमारे कार्य का एक हिस्सा है। क्षेत्र के जनता द्वारा माल्यार्पण के साथ–साथ अंग वस्त्र पहना कर कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।चौकी प्रभारी ने कहा कि स्थानांतरण एक नौकरी का हिस्सा होता है।लेकिन जहा भी कोई जाता हैं वहां से कुछ न कुछ जरूर सीखता है।उन्होंने कहा कि अधिकारी को काम करने में तभी आनंद आता है,जब उनको वहां की जनता से भरपूर सहयोग मिलता रहे। नेहिया गांव के प्रधान प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह ने बहुत ही प्रमुखता के साथ कहा कि इन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।इनके सेवाकाल के दौरान उनके अधीनस्थ व साथी अधिकारियों व कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला है।जो भी उनको जिम्मेदारी सौंपी गई,उसको उन्होंने पूरी लग्न व ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया।इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक व क्षेत्रीय लोग उपस्थिति रहें।