पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के मिराशाह तिराहे पर बुधवार की रात्रि साढ़े 9 बजे दबंग यात्रियों द्वारा ड्राइवर को पीटने वाले पुलिस की पकड़ से दूर है लेकिन पुलिस को मुखबिरी करने के आरोप में एक युवक मारने व मुकदमें में फसाने की धमकी दी है।


बताते चलें कि रोडवेज बस चालक की पिटाई के बाद बस को रोक कर हंगामा कर दिया और बिना गिरफ्तारी के बस ले जाने से मना कर दिया था। हो हल्ला सुनकर मिराशाह निवासी राहुल सेठ भी मौके पर पहुचा और जानकारी ली। लेकिन जब बस चालक पुलिस के आश्वासन पर चला गया तो दबंग फिर मौके पर पहुचा और पुलिस को सूचना देने का आरोप हुए राहुल सेठ से गाली गलौज देने के साथ फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जिसपर स्वर्ण व्यवसाई राहुल ने पुलिस को तहरीर देकर जान माल के रक्षा की गुहार लगाई है।


वही दूसरी तरफ घटना में शामिल युवक को पुलिस पकड़ नही पाई है। इस बाबत इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही गिरफ्त में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here