पेयजल की गुणवत्ता को जांच को जनपदीय जल विश्लेषण प्रयोगशाला में 13 पैरामीटर पर आधुनिक उपकरण से हो रही चेकिंग

राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी :
जनपद में पेयजल की गुणवत्ता की जांच को लेकर जनपदीय जल विश्लेषण प्रयोगशाला में 13 पैरामीटर पर जांच की जा रही है। आजमगढ़ के कोलबाज बहादुर प्रगति नगर में प्रयोगशाला अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर रही है। प्रयोगशाला में आधुनिक उपकरण के साथ ही प्रशिक्षित कर्मी लगातार यहां जांच को आने वाले जल की तेरह पैरामीटर पर जांच करते हैं और रिपोर्ट विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दी जाती है। जिसके चलते कोई भी व्यक्ति रिपोर्ट को ऑनलाइन देख सकता है।

जल निगम ग्रामीण के सहायक अभियंता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शासन की तरफ से प्री मानसून व पोस्ट मानसून का टारगेट भी आ जाता है। इस बार जनपद में 22000 प्री मानसून टारगेट था जिसको पूरा कर लिया गया है और सभी जांच रिपोर्ट को अपलोड कर दिया गया। वही पोस्ट मानसून का टारगेट भी आने के बाद उसको भी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 पैरामीटर में जल के पीएच, टीडीएस, टर्बीडिटी, अलकली, हार्डनेस, मैग्नीशियम, क्लोराइड, कैल्शियम, कलर, टेस्ट, नाइट्रेट, आयरन, आर्सेनिक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी उपकरण सही तरीके से कार्य कर रहे हैं इसलिए यहां जांच में कोई दिक्कत नहीं है।

More From Author

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जनपद में चलेगा नाइट ब्लड सर्वे

विभिन्न मांगों को लेकर सिविल व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट क्षेत्र में प्रदर्शन कर CM को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *