आजमगढ़/संसद वाणी : जिसमें प्रथम दिन बिहारी जी के मंदिर में कीर्तन प्रवचन आरती प्रसाद के साथ- यही क्रम दूसरे दिन भी भंडारे के साथ संपन्न हुआ। जगन्नाथ यात्रा के तृतीय दिवस 8 जुलाई को श्री गौरी शंकर घाट से भगवान भगवान जगन्नाथ का भव्य 256 भोग से भगवान का भोग लगा। कीर्तन आरती के पश्चात यात्रा श्री गौरी शंकर घाट से दलाल घाट,पुरानी कोतवाली ,चौक, शंकर जी की मूर्ति ,होते हुए पुरानी सब्जी मंडी चौक बिहारी जी के मंदिर होते हुए श्री गौरी शंकर घाट पर पहुंची।
गौरी शंकर घाट पर भगवान की विभिन्न प्रकार से पूजा आरती के पश्चात श्री बिहारी जी के मंदिर में बृहद भंडारी का आयोजन रहा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ जी का प्रसाद पाकर अपने को धन्य एवं कृतार्थ हुए। जगन्नाथ जी की यात्रा का मुख्य आकर्षण इस्कॉन केंद्र द्वारा रस्सी से जगन्नाथ जी के रथ को श्रद्धालुओं द्वारा खींचते हुए ले जाया गया।
यात्रा में श्रद्धालु सड़क मार्ग को झाड़ू से साफ करते हुए रंगोली बनाते हुए जगन्नाथ जी की जय जयकार करते हुए कीर्तन भजन के साथ चल रहे थे जो की बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा यात्रा के दौरान भारी बरसात भी श्रद्धालुओं के श्रद्धा को डिगा नहीं पाई ऐसा लग रहा था कि भगवान स्वयं जलाभिषेक करके श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं यात्रा में मुख्य रूप से इस्कॉन सेंटर के प्रभारी ओजस्वी प्रभु राम, प्रभु राधा गोविंद प्रभु सतीश प्रभु वैभव प्रभु एवं भारी संख्या में सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारत विकास परिषद, विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग, रोटी क्लब,आदि समाज के विभिन्न संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपना भरपूर सहभागिता दिया।