आजमगढ़/संसद वाणी : बारिश के मौसम में पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने के लिए शासन के निर्देश पर वृक्षारोपण अभियान वन विभाग की तरफ से शुरू किया गया है। वन महोत्सव अभियान के नाम से शुरू इस कार्यक्रम में सभी विभागों की सहभागिता कराई जा रही है। इसी के अंतर्गत आजमगढ़ के बेसिक शिक्षा विभाग को भी 23000 पौधों को लगाने का लक्ष्य दिया गया है। आजमगढ़ के नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने रविवार को इसकी शुरुआत बीएसए कार्यालय से की। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में 23000 पौधे लगाए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय में एक पौधे लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत यहां से किए हैं।