पुलिस के पास रखे सैंपलों से मैच खाती है आवाज, सलमान को धमकी देने वाला अनमोल बिश्नोई ही

0
209

सलमान खान के मुंबई के बांद्रा स्थिति गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को गोलीबारी हुई थी. कनाडा में रह रहे अनमोल बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. शनिवार को मुंबई पुलिस ने बताया कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि जिस शख्स ने सलमान खान को धमकी दी थी वह अनमोल बिश्नोई ही थी, उसकी आवाज पुलिस के पास रखे सैंपलों से मैच खाती है.

Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में शनिवार को मुंबई पुलिस ने कहा कि अवाज के सैंपलों की जांच से इस बात की पुष्टि हो गई है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी थी. कनाडा में रह रहे अनमोल बिश्नोई ने 14 अप्रैल हो सलमान खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी ली थी.

  • सैंपलों से मैच खाती है अनमोल की आवाज

मुंबई पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, ‘गिरफ्तार किए गए आरोपियों से बरामद हुई अनमोल बिश्नोई की ऑडियो रिकॉर्डिंग एजेंसी के पास रखे सैंपलों से मैच खाती है. आरोपियों के फोन से बरामद हुई रिकॉर्डिंग को वेरिफिकेशन के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया था और जांच में सामने आया कि यह आवाज अनमोल बिश्नोई की ही है.’

  • मामले में गिरफ्तार किए गए थे 5 आरोपी

बता दें कि सलमान खान के घर पर गोलीबारी मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें से एक ने क्राइम ब्रांच की हिरासत में ही आत्महत्या कर ली थी. पूछताछ में एक अन्य आरोपी मोहम्मद रफीक सरदार चौधरी ने बताया कि इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कम से कम 5 और लोग शामिल हैं और सभी राजस्थान के रहने वाले हैं. 26 अप्रैल को पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था.

LOC पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि इस मामले में अनमोल और लॉरेंस दोनों को वांछित आरोपी बनाया गया है. हालांकि एक फेसबुक पोस्ट कर जिस व्यक्ति ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी उसका आईपी एड्रेस पुर्तगाल का निकला था.

  • फेसबुक पोस्ट में क्या था

सलमान खान के घर पर हमले के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट की गई थी जिसमें लिखा था, ‘हम शांति चाहते हैं. यदि जुल्म के खिलाफ जंग ही एकमात्र फैसला है तो ऐसा ही होगा. सलमान खान हमने अभी तुम्हें एकमात्र ट्रेलर दिखाया है ताकि तुम हमारी ताकत को समझ सको और उसकी परीक्षा न लो. यह पहली और आखिरी चेतावनी है. इसके बाद सिर्फ घर के बाहर ही गोली नहीं चलेगी. हमने दाऊद और छोटा शकील के नाम के कुत्ते पाल रखे हैं जिन्हें तुम अपना भगवान मानते हो. अब मुझे ज्यादा बात करने की आदत नहीं है.’ बता दें कि सलमान खान मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here