काशी के लाल दिलीप सोनकर की मेहनत और लगन से बन रहा है बाबा विश्वनाथ पर धारावाहिक
मुंबई/संसद वाणी : बॉलीवुड मुंबई में काशी का नाम रोशन कर रहे निर्माता दिलीप सोनकर के कमलाश्री फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रहे भव्य टीवी धारावाहिक “काशी विश्वनाथ” के लगभग 20 कड़ीयो का निर्माण काशी में जलती चिताओं के बीच फिल्मांकन कर पूर्ण कर लिया गया हैं पिछले दिनों प्रथम कड़ी के बचे सीन को निर्माता दिलीप सोनकर, सह निर्माता रंजित कावले के नेतृत्व में मुंबई से गए टीम ने वाराणसी में मुंबई के तकनीकीदल और स्थानीय कलाकारों के मदद से तपती धूप और गर्मी में मणिकर्णिका घाट पर सैकड़ों जलती चिताओं के बीच उसके महत्त्व को दर्शाने वाले दृश्य का फिल्मांक कैमरामैन निशी चंद्रा ने बेहतरीन तरीके से दृश्य को पूरा किया, अघोरी बने काशी के वरिष्ठ रंगकर्मी अनूप अरोड़ा ने मुंबई से आए बाल कलाकार स्वर्णिम नीमा (धारावाहिक परशुराम में छोटा परशुराम और वर्तमान में कलर टीवी के शिव शक्ति में कार्तिकेय की भूमिका निभाने वाले) के बीच मार्मिक कहानी का फिल्मांकन को पूरा किया गया, वही भस्म होली का स्वांग रचने वाले स्थानीय कलाकारों की टीम सोनू सोनकर “मौजी “(अघोरी) अपने अधोरियो के दल के साथ काशी का बखान करने वाले गीत संगीत पर बेहद खूबसूरत नृत्य का प्रस्तुति किया,

जिसमें बताया गया की 84 लाख योनियों के बाद बड़ी सौभाग्य की बात होती है, जिसे काशी जैसे स्थान पर उसकी काया का त्याग करने पर मोक्ष की प्राप्ति होता है, इन कलाकारों के साथ निरंजन चौबे, विजय देवल आदि अपनी अपनी सशक्त भूमिका निभाई | इस टीवी श्रृंखला में काशी और काशी विश्वनाथ से जुड़े सभी तथ्यात्मक कथाओं को केंद्रित किया गया है | इस टीवी श्रृंखला में देश के जाने माने कलाकार, संगीतकार, गायकों से भरा यह धारावाहिक जल्द ही देश दुनिया को देखने को मिलेगा | एक साल के अथक प्रयासों से अब तक इसके 20 एपिसोड का फिल्मांकन मुंबई में किया जा चूका है, दिलीप ने बताया कि टीवी सीरियल काशी विश्वनाथ के माध्यम से विश्वभर में विराट सनातन संस्कृति को उत्पत्ति और उसके महत्व को पहुंचाने उद्देश्य से इसे बनाया जा रहा है | अब तक 150 लोगों की तकनीकिय दल और 1000 लोगों की कड़ी मेहनत के बाद इसे फ्लोर पर लाकर बनाया गया है। इस धार्मिक धारावाहिक के गहरे शोध का कार्य काशी के विद्वानों के मत से ही पूरा किया गया है। इस धारावाहिक में फिल्म और टीवी जगत के प्रसिद्ध कलाकार और अभिनेता पुराणों में वर्णित भूमिका में नज़र आने वाले हैं। प्रमुख पात्र भगवान विश्वनाथ की भूमिका गगन मालिक, पालनकर्ता भगवान श्रीहरी की भूमिका विशाल करवाल, ब्रह्म देव सुनील नागर और इंद्रदेव रंजित कावले जो इस टीवी श्रृंखला के सह निर्माता भी ओ भी इन टीवी जगत के विख्यात कलाकारों के साथ नज़र आएंगे। हरीश बिमानी का पार्श्व स्वर इसमे प्रयोग किया गया है, जो बॉलीवुड के जाने माने पार्श्व सूत्रधार हैं, जिन्होंने बी आर चोपड़ा के सीरियल महाभारत से लेकर तमाम फ़िल्मों और धारावाहिकों में अपनी बुलंद आवाज़ दी है । उन्होंने बताया कि टीवी सीरियल काशी विश्वनाथ में वर्तमान समय में विवादित ज्ञानवापी की पौराणिक कथा और मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा क्यू तोड़ा गया , हिंदू धर्म में उसके धार्मिक अध्यात्म पर प्रकाश डालने का पूरा प्रयास किया गया हैं| ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर स्थित आदि विशेश्वर शिव लिंग की कथा से लेकर विराट हिंदू सनातन धर्म की उत्त्पति और संस्कृति पर विस्तृत रूप से चित्रण किया जा रहा है, जैसे वेदों और पवित्र पौराणिक ग्रंथों में वर्णित है।
इस सीरियल को सावन माह के पवित्र महीने में देश के कई चैनलों और ओटीटी प्लेटफार्मों पर दर्शक देख पाएंगे। इसको घर घर पहुंचाने के लिए काशी के सांसद और देश के लोकप्रिय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को निर्माता द्वारा पत्र लिखकर मदद करने का अनुरोध किया गया है|