आजमगढ़/संसद वाणी : आजमगढ़ महोत्सव के दौरान आयोजित हुए फैशन शो प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को विजेता प्रतिभागियों को आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। बता दें कि आकांक्षा समिति के द्वारा यह कार्यक्रम आयोज़ित किया गया था। आकांक्षा समिति के द्वारा ही पिछले वर्ष कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में काफी जोश दिखाई दिया वहीं आयोजक मंडल ने भी खूब प्रोत्साहित भी किया। आकांक्षा समिति की सदस्य वह मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की पत्नी श्रद्धा सिंह ने बताया कि यह काफी अच्छा कार्यक्रम हुआ आकांक्षा समिति के द्वारा फैशन शो मॉडल्स के लिए आयोजित किया गया। बहुत सारे लोगों ने इसमें पार्टिसिपेट किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आजमगढ़ में आयोजित होते रहेंगे।
