अंग्रेजी शराब की दुकान में आधी रात को मिर्ची से धुआं कर सेल्समैन को बाहर निकाल कर हुई थी शराब व नगदी की लूट की घटना, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी :
जनपद में अंग्रेजी शराब, बीयर व देशी शराब के सरकारी ठेके इस समय अपराधियों के निशाने पर हैं। पिछले कुछ दिनों में इस प्रकार की कई घटनाएं हुई हैं जिसमें शराब की दुकानों पर या तो शराबी किसी ने किसी बहाने उत्पात करते हैं या फिर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं। पिछले दिनों जहानागंज थाना क्षेत्र में चिरैयाकोट के समीप और गोधौरा में इसी प्रकार की घटना सामने आई थी। चिरैयाकोट के समीप तो पेट्रोल पंप के पास मारपीट हुई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल है। वहीं गोधोरा में तो मुख्य मार्ग जो की आजमगढ़ गाजीपुर मार्ग है, सुप्रीम कोर्ट के नियमानुसार इस मार्ग से 100 मीटर दूर पर सिवान में देशी अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान आसपास ही स्थित है।

22 अक्टूबर की रात में सेल्समेन अंदर सोया था तभी मोटरसाइकिल से पहुंचे अपराधियों ने सेल्समैन को बाहर निकालने की कोशिश की। वह नहीं निकला तब अपराधियों ने सुराख में मिर्ची धुआ कर दम घोटने की कोशिश की। सेल्समैन आखिरकार बाहर निकला तब उस पर हावी हो गए। मारपीट कर ठेके पर रखे बिक्री के 18000 रुपए और शराब की बोतलों को लूट ले गए। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए। मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। एसपी हेमराज मीना ने बताया कि अपराधियों की तलाश में सीओ तथा थानाध्यक्ष की टीम काम कर रही है। तमाम बिंदुओं की विवेचना की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा।

More From Author

थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे द्वारा रात्रि कालीन किया गया फुट पेट्रोलिंग

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्त्ताओं के उत्पीड़न को लेकर पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *