दो प्रत्याशियों ने लिए पर्चा उठाया
पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में शुक्रवार को नाम वापसी के दिन दो प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिया। जिससे अब अध्यक्ष, महामंत्री व कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए आमने सामने की लड़ाई होगी। वही अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय है।
दो दिनों तक चले नामांकन में विभिन्न पदों पर 25 सदस्यों (वकीलों) ने नामंकन किया। नाम वापसी तिथि पर कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सन्तोष कुमार सिंह और अखिलेश सिंह द्वारा पर्चा मान मनौवल के बाद पर्चा वापस लेने से अब अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सन्तोष कुमार सिंह और कृपाशंकर पटेल ,महामंत्री के लिए सुधीर कुमार सिंह व रविशंकर यादव तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक के लिए देवेंद्र कुमार मिश्रा व छोटेलाल के बीच सीधी टक्कर होगी।
वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मुहम्मद जुवैद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से कम) के लिए अमरनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए सन्तोष कुमार सिंह, स0 सचिव प्रशासन आशुतोष कुमार सिंह, पुस्तकालय सचिव के लिए श्यामसुंदर पटेल व ऑडिटर पद के लिए दिनेश कुमार यादव समेत प्रबंध समिति के 11 सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है।
एल्डर्स कमेटी के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी बच्चालाल यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी जटाशंकर मिश्रा,प्रेमशंकर सिंह,मनोज श्रीवास्तव व वकील प्रसाद ने बताया कि पर्चा जांच के दौरान सभी पर्चे वैध पाए गए। दो पदों के लिए पर्चा वापसी के बाद अब तीन पदों पर सीधी लड़ाई होगी।