पिंडरा/संसद वाणी : विस क्षेत्र के तीन प्रसिद्ध मंदिर व आश्रम का पर्यटन विभाग द्वारा जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसका गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।
पिंडरा विस क्षेत्र के उदपुर स्थित पौहारी बाबा मंदिर, सिंधोरा स्थित हनुमानजी मंदिर व थाना गांव स्थित स्वामी हरहरानंद महाराज आश्रम के विकास व जीर्णोद्धार के लिए सर्वे कार्य किया गया। पर्यटन विभाग के जेई सतीश विश्वकर्मा ने बताया कि यह प्रथम स्तर का सर्वे है। इसका प्रस्ताव बनाकर लख़नऊ भेजा जाएगा। उक्त तीनों मंदिर का सर्वे क्षेत्रीय विधायक डॉ अवधेश सिंह के निर्देश पर किया गया।
बताते चलें कि तीनों स्थानों पर हजारों लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है। गुरुपूर्णिमा समेत अनेक त्योहारों पर भक्तों की भीड़ लगती है। वही सर्वे के दौरान सिंधोरा मण्डल अध्यक्ष सरमेश सिंह, प्रभात सिंह, कुँवर सिंह, प्रमोद सिंह, सुरेश पांडेय व महंत चंद्रभूषण पांडेय समेत अनेक लोग रहे।