पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना में तैनात रहे एक सिपाही के खिलाफ चल रही जांच के दौरान ही उसे रवानगी करने में दो सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई डीसीपी द्वारा की। जिसमे एक को निलंबन तो दूसरे को लाइन हाजिर होना पड़ा।


बताते हैं कि फूलपुर थाने पर तैनात सिपाही बाल गोविंद पाल के ऊपर क्षेत्र के ही एक युवक द्वारा उसकी पत्नी को रखैल बनाकर रखने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर, डीसीपी व एसीपी के यहाँ शिकायत की थी। उस सिपाही के खिलाफ लगे आरोप के खिलाफ जांच एसीपी पिंडरा द्वारा की जा रही थी। इसी बीच उसका तबादला गैर जनपद हो गया।जब जांच में सिपाही अपने को फंसता दिखा तो वह सीसीटीएनएस प्रभारी प्रिंस कुमार के मिलीभगत से अपनी मंगलवार को रवानगी करा ली। इसकी जानकारी जब उच्चाधिकारियों को हुई तो उक्त सिपाही की खोजबीन शुरू हुई लेकिन वह अपना स्विच ऑफ कर गायब हो गया।

जिस पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने सीसीटीएनएस प्रभारी प्रिंस कुमार यादव को निलंबित व हेड मुहर्रिर अशोक यादव को लाइन हाजिर कर दिया। वही आरोपित सिपाही के खिलाफ एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने जांच पूर्ण कर रिपोर्ट पुलिस उच्चाधिकारियों को भेज दी है। दूसरी तरफ आरोपित सिपाही के तलाश में पुलिस टीम उसे ढूढने में लगी हुई है। पुलिस उसके गृह जनपद सुलतानपुर तक भागदौड़ कर आई लेकिन उसका पता नही चला। इसकी चर्चा गुरुवार को पूरे दिन थाने में होती रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here