लालपुर -पाण्डेयपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चोरी कि ट्रक 83100 रूपए और स्विफ्ट कार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी/संसद वाणी : मामला थाना लालपुर पांडेयपुर का है जहां विगत 7/06/204 को चंद्रगुप्त नगर कालोनी रामरेपुर के रहने वाले रविकांत सिंह ने अपने ट्रक चोरी होने कि लिखित शिकायत थाना लालपुर पांडेयपुर में की थी वादी ने बताया कि हमारे दुकान पहाड़िया मंडी के सामने मेरा खाली ट्रक खड़ी थी जिसको अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। शिकायत के आधार पर थाना लालपुर पांडेयपुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थाना प्रभारी द्वारा की जा रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी के ट्रक और 8100 नगद तथा एक स्विफ्ट कर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विकास उर्फ लाले निवासी चोलापुर तथा बहादुर राय निवासी बिहार का रहने वाला है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार उप निरीक्षक राम केवल यादव उप निरीक्षक प्रदीप यादव उपनिरीक्षक विद्यासागर आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here