चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासिनी 12 वीं की छात्रा के साथ घर लौटते समय छात्रा के ही गांव के 60 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा बाइक पर बैठाने के दौरान छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय से घर लौटते समय छात्रा के गांव के ही एक 60 वर्षीय आदमी ने छात्रा को घर छोड़ने की बात कह कर अपनी बाइक पर बैठा लिया छात्रा का आरोप है कि थोड़ी दूर आगे जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
छात्रा के परिजनों ने चोलापुर थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ आरोप लगा कर तहरीर दिये। वही चोलापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।