विश्वनाथ प्रताप सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र अंतर्गत अजगरा चौकी क्षेत्र का मामला पराना पट्टी ग्राम सभा में आज सुबह मुस्लिम परिवार के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी होते होते मारपीट की नौबत आ गई
ईंट हटाने को लेकर हुआ विवाद
चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय नें बताया की कुछ दिन पूर्व परानापट्टी गांव निवासी अयूब और अजीज दोनों के बीच जमीनी विवाद था। 15 दिन पहले राजस्व टीम के द्वारा जमीन की नापी कर पत्थर निशान लगाया गया था। रविवार की सुबह अयूब के रखे हुए ईंट को अजीज के परिवार के लोगों के द्वारा हटाया जाने लगा जिसके कारण विवाद बढ़ा और मारपीट होने लगी। मारपीट की सूचना पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर लाया। जहां पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।