दुकानदार बन किया उच्चका गिरी दो लाख के आभूषण लेकर हुवा फरार

संवाददाता/दीपक कुमार सिंह

चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र मे इमलिया बाजार में नागेंद्र कुमार के यहाँ दो लड़के आकर कल किराए पर दुकान लिया और आज दोपहर में दुकान में पूजा पाठ करने लगे जिस पर मकान मालकिन लालमणि और पड़ोसन रमदेई देवी को बुला प्रसाद दिया इसके उपरांत मकान मालकिन के मंगल सूत्र को देखने के नाम पर और पड़ोसन बूढ़ा कि सोने कि चैन साफ करने को कह उनके गले से जबरन निकाल अभी पेशाब कर आ रहा हूं कह हुआ फरार पीड़ित लोगो ने 112 पर फोन कर घटना से अवगत कराया जिसपर चौकी इंचार्ज छिनैतो का पता लगाने जुट गए, वही दिन में घटना होने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई, मकान मालिक के पास किरायेदार का कोई पहचान पत्र भी नही है, ग्रामीणों अनुसार करीब दो लाख के जेवरात लेकर हो गए फुर्र।

More From Author

किसान ने जेसीबी से चकरोड को खुदवाया, प्रशासन ने ठीक कराया।

सिंधोरा थाना प्रभारी द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *