बृहद पौधरोपण अभियान के तहत गाँवो में जनप्रतिनिधियो, अधिकारियों ने लगाए पौधे

संवाददाता/दीपक कुमार सिंह

विधायक अजगरा टी. राम ने “एक पौध माँ के नाम” पंच शिवाला अमृत सरोवर पर लगाया

वाराणसी/संसद वाणी : हरहुआ मे बृहद पौधरोपण अभियान के तहत शनिवार को हरहुआ विकास खण्ड क्षेत्र में जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों ने व्यापक स्तर पर पौधरोपण का कार्य किया।


पंचकोशी मार्ग किनारे पंच शिवाला स्थित ग्राम पंचायत रसूलपुर ग्राम सचिवालय के सामने 5 बीघे क्षेत्र के अमृत सरोवर तालाब पर “एक पौध माँ स्व0 श्यामराजी देवी के नाम” बृक्षारोपण जन महा अभियान के तहत पौधरोपण करते हुए कहा कि माँ जिसने जन्म दिया धरती माँ ने हमें जीवन दिया वहीं माँ के ममता की छाया बराबर बनी रहे और लोग उसके सुखदता का आनन्द उठाएं तो माँ के आंचल की ममता सदैव याद रहेगी। इस स्थल का उद्घाटन एक बृहद कार्यक्रम के साथ मेरे द्वारा होगा।


पंच शिवाला अमृत सरोवर पर नोडल अधिकारी प्रबन्ध निदेशक पेयजल मिशन ग्रामीण कार्यक्रम डॉ0 राजशेखर ,सीडीओ हिमांशु नागपाल, डीडीओ अशोक चौरसिया ,पीडी विनोद राम त्रिपाठी ,डीपीआरओ आदर्श,बीडीओ पिंडरा छोटेलाल व बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा, जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह,जिला मंत्री भाजपा राणा चौहान व प्रधान कैलाश यादव ने पौधरोपण किया।


विधायक टी राम ने कम्पोजित विद्यालय हरहुआ में पौधरोपण कर कहा कि विद्यालय की चहारदीवारी के ऊंचाई का कार्य मेरे फंड से होगा वहीं प्राथमिक पाठशाला में जूनियर की तरह मेरे द्वारा द्वितीय चरण में होगा।
पौधरोपण के दौरान डीपीआरओ आदर्श, बीडीओ हरहुआ बीपी वर्मा,एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौंड,प्रधान चक्का मधुवन यादव प्रधान सिंहापुर अमित सिंह, हेडमास्टर श्रीमती कुमुद सिंह,सचिव चन्दा सिंह व चन्द्रबली राम सहित स्कूल की टीचर व बच्चे शामिल रहे।

More From Author

मुश्किलों में घिरी समाजवादी पार्टी! नेता प्रतिपक्ष के रूप में अखिलेश यादव का उत्तराधिकारी कौन?

घर लौटने के लिए कर रहे हैं तैयारी… कांवड़ रूट पर नाम लिखने के ‘फरमान’ के बाद छलका दुकानदारों का दर्द 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *