विधायक व एमडी ने पौधरोपण कर संरक्षण के दिये निर्देश

पिंडरा ब्लॉक में वृहद स्तर पर आयोजित हुए पौधरोपण।

पिंडरा विकास खण्ड के ग्राम सभा रसूलपुर में शनिवार को प्रदेश स्तरीय पौधे रोपण अभियान के तहत अजगरा विधायक टी राम व वाराणसी जिले के नोडल अधिकारी व उत्तर प्रदेश जलनिगम के एमडी राजशेखर ने वृहद पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। जिसके तहत दो हजार से अधिक पौधे गांव सभा स्थित अमृत सरोवर के अगल बगल लगाए जाएंगे। सुबह साढ़े 10 बजे पहुचे एमडी राजशेखर ने अमृत सरोवर के बाबत जानकारी लेने के साथ पौधों को संरक्षा और पानी की व्यवस्था के बाबत स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहाकि इस अभियान से बड़ा अभियान होगा कि हम कैसे उसे सुरक्षित रखे। विधायक टी राम ने ग्रामीणों से पौधों के संरक्षण के लिए सहयोग की अपील की। वृहद पौधरोपण अभियान के दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल,परियोजना निदेशक विनोद राम त्रिपाठी, डीडीओ अशोक चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह, बीडीओ डॉ छोटेलाल तिवारी,एडीओ अशोक चौबे, ग्राम प्रधान कैलाश यादव उपस्थित रहे।

More From Author

घर लौटने के लिए कर रहे हैं तैयारी… कांवड़ रूट पर नाम लिखने के ‘फरमान’ के बाद छलका दुकानदारों का दर्द 

10 लाख कैश देकर कराई गई थी BSP चीफ की हत्या! अरेस्ट हुई BJP की पूर्व महिला नेता 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *