सड़क पर उतरे वाराणसी पुलिस कमिश्नर किया फुट पेट्रोलिंग

25 वाहन सीज, 65 में लगा व्हील क्लैंप, 23 सौ से ज्यादा का चालान, दालमंडी से अतिक्रमण हटाने की तैयारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

वाराणसी/संसद वाणी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में शनिवार शाम शहर में ट्रैफिक और अतिक्रमण को लेकर व्यापक अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर के प्रमुख सड़कों, फुटपाथ, चौराहों पर किये गये अवैध अतिक्रमणों को हटाकर यातायात को सुचारू बनाना था। अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने उन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जहां अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या होती है। कई जगहों पर सड़कों के किनारे लगे ठेले, अवैध पार्किंग और अस्थायी दुकानों को हटाया गया एवं सड़कों पर गलत प्रकार से खड़ी गाड़ियों का चालान एवं क्रेन से उठाने की कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही फुटपाथों पर भी किये गये अतिक्रमण को हटाया गया ताकि पैदल यात्रियों को चलने में सुविधा हो और सड़कों पर यातायात का दबाव कम हो सके।
पुलिस कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिया कि इन क्षेत्रों में नियमित रूप से निगरानी रखी जाए कि भविष्य में पुनः अतिक्रमण न हो सके और वातायात सुचारू रूप से चलता रहे। अभियान के तहत सड़कों पर बेतरतीब खड़े 25 वाहनों को क्रेन की मदद से लिफ्टिंग कर सीज किया गया। वहीं 65 वाहनों में व्हील क्लैंप व 2305 वाहनों का चालान किया गया एवं शहर क्षेत्र से 369 ठेला खोमचा व अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए 24 अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।


अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस कमिश्नर द्वारा आशियाना तिराहा, कचहरी चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, मण्डुवाडीह, भिखारीपुर, बीएचयू गेट लंका, रविदास गेट, अस्सी, गोदौलिया, चौक क्षेत्र अन्तर्गत भ्रमण कर सुगम यातायात व्यवस्था में बाधक अतिक्रमण को हटवाया गया एवं दशाश्वमेध व चौक थाना क्षेत्र में पैदल गश्त की गई। पैदल गश्त के दौरान दालमण्डी क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाये जाने व आपातकालीन स्थिति में पुलिस, एम्बुलेन्स व अग्निशमन के वाहनों का आवागमन आसानी से हो सके, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को कमिश्नर ने निर्देशित किया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चनप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन नीतू कादयान, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक इंस्पेक्टर दशाश्वमेध प्रमोद कुमार पांडेय व चौकी प्रभारी मदनपुरा, अजितेस चौधरी, चौकी प्रभारी दशाश्वमेध दिगम्बर उपाध्याय उपस्थित रहे।

More From Author

चोलापुर थाना प्रभारी नें सायं कालीन चलाया सघन चेकिंग अभियान

गोमती नगर थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता, बिना नंबर प्लेट की स्कूटी सवार चेन स्नेचर चढ़े हत्थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *