महिला ने उत्पीड़न व शोषण का आरोप लगाकर किया हंगामा

पिंडरा/संसद वाणी : करखियाव स्थित अमूल प्लांट में ठीकेदारी पर काम कर रही महिला ने मजदूरी देने के नाम पर शोषण व उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए बवाल काटा। बवाल की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। घटना शनिवार की सुबह 11 बजे की बताई जाती है।
बताते हैं कि प्लान्ट में अधिकतर मजदूर दैनिक मजदूरी पर काम करते हैं। जिन्हें ठीकेदारी व्यवस्था के तहत काम कराया जाता है। शनिवार को एक महिला जब मजदूरी का पेमेंट लेने ठीकेदार के सुपरवाइजर के पास पहुची तो सुपरवाइजर ने कम मजदूरी दी जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ अभद्र टिप्पणी व व्यवहार किया। उसके बाद कुछ मजदूर आक्रोशित हो गए और थोड़ी देर के लिए गेट पर पहुच विरोध जताने लगे।

इसी बीच प्लांट के अधिकारी पहुच मामले को संभाला। फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज के के वर्मा मजदूरों के विरोध की सूचना पर अमूल प्लांट पहुचे। मजदूरो को शांत कराया। उन्होंने बताया कि कोई तहरीर इस मामले में नही पड़ी है। छेड़खानी का आरोप महज अफवाह है। वही इस बाबत प्लांट का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी कुछ भी कहने से कतराता रहा।

More From Author

14 तक टोल बंद नहीं हुआ तो 15 को होगा आंदोलन

चोलापुर थाना प्रभारी नें सायं कालीन चलाया सघन चेकिंग अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *