वाराणसी/संसद वाणी : आइडियल होमियोपैथिक वैलफेयर आर्गेनाइजेशन शाखा वाराणसी के चिकित्सकों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को कैंट स्तिथ होटल प्रताप पैलेस में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य विषय मौसम सम्बंधी विविध प्रकार की बिमारियों पर चर्चा एवम् उसके सरल और सटिक होमियोपैथिक उपचार के बारे में चिकित्सकों द्वारा अपने अपने अनुभव और विचार व्यक्त किये गये,इस सन्दर्भ में संचारी रोगों एवम् रहस्यमयी वायरल बुखार के संबंध में भी चर्चा हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे एन सिंह रघुवंशी ने अपने विचार व्यक्त करतें हुए कहा कि होमियोपैथिक चिकित्सक अपने अपने क्षेत्रों में इन बीमारियों से निपटने के लिए हमेशा प्रयासरत है और रहेंगे,इसी कड़ी में संगठन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों के (इलाकों) होमियोपैथिक चिकित्सकों का दूरभाष नं भी दिया गया ताकि जनमानस तक होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति लाभ सुगमता से पहुँच सके इसलिये विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से हमारे संगठन की ओर से चिकित्सकीय परामर्श हेतु चिकित्सकों का नम्बर दिया गया है,मरीज अपने क्षेत्रों के होमियोपैथिक चिकित्सक से संपर्क करें एवम परामर्श ले सकते हैं,संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे एन सिंह रघुवंशी ने कहा कि चुनाव के इस महापर्व में हम सभी चिकित्सक बंधुओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगामी दिनांक 1 जून दिन शनिवार को अधिक से अधिक संख्या में अपने अपने घरों,आस पास के लोगों को मतदान हेतु अवश्य जागरुक करने का संकल्प लें। इस कड़ी में संगठन के मुख्य पदाधिकारियों एवम् सदस्यों द्वारा मतदान का संकल्प लिया गया।संगठन की जिला सचिव डॉ अर्पिता चटर्जी ने डेंगू एवम् अन्य वेक्टर जनित रोगों के बारें में चर्चा करते हुए कहा कि होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक एलबम,जेल्सेमीयम, रस टोक्स इत्यादि का लक्षणस्वरूप उपयोग करने पर जोर दिया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर सी श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा कि रहस्यमयी वायरल बुखार एवम् अन्य संचारी रोगों से रोकथाम हेतु सभी जनमानस को सतर्कता पूर्वक अपने आस पास के क्षेत्रों को साफ और स्वच्छ रखना होगा और जलजमाव को रोकना होगा,पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी का नैतिक कर्तव्य और दायित्व है सभी नागरिकों को इसका पालन करना चाहिए और होमियोपैथिक दवाओं का सेवन करना चाहिए|
बैठक की अध्यक्षता संगठन की वाराणसी शाखा के अध्यक्ष डॉ दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि हमारे होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति में रोग का नही अपितु रोगी के इलाज की व्याख्या की गई है एवम् रोग के लाक्षणिक गणो के आधार पर चिकित्सा करने की अपने अनुभवो को सांझा किया।इस बैठक मे उपस्थित अन्य चिकित्सकोंने भी विभिन्न विषय पर अपने विचार व्यक्त किये ।बैठक का संचालन संगठन की जिला सचिव डॉ अर्पिता चटर्जी ने किया एवम् आभार प्रकाश डॉ सर्वेश चौबे ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे, डॉ आर सी श्रीवास्तव (प्रदेश अध्यक्ष), डॉ शैलेंद्र पांडेय,डॉ आर एस दुबे, डॉ वी शंकर, डॉ वी पी सिंह एवम् वाराणसी होमियोपैथिक डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here