Tuesday, April 29, 2025
HomeराजनीतिWaqf Amendment Bill- कांग्रेस की गलतियों को हमने सुधारा है: Giriraj Singh

Waqf Amendment Bill- कांग्रेस की गलतियों को हमने सुधारा है: Giriraj Singh

Politics News: राज्यसभा से पारित होने के बाद इस विधेयक ने कानून बनने की ओर दो चरणों को पार कर लिया. इसके बाद से ही सत्ताधारी पक्ष और विपक्ष इसे लेकर लगातार एक-दूसरे पर टिप्पणी कर रहे हैं.

केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार (4 अप्रैल) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा, “कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड को गजवा-ए-हिंद की प्रयोगशाला बना दिया था.”

उन्होंने लिखा, “कांग्रेस की मंशा साफ थी… तुष्टीकरण के नाम पर वक्फ बोर्ड को विशेषाधिकार देकर वोट बैंक तैयार करना. पुराना कानून भ्रष्टाचार की फैक्ट्री था. लेकिन अब मोदी सरकार के कदम से भारत माफिया राज से आजाद होगा और जंजीरों से बंधा भारत खुलकर सांस लेगा.”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “कांग्रेस ने 2013 में जो तुष्टिकरण के लिए जो गलतियां की थीं, हमने उसे सुधारा है. इसमें गरीबों और महिलाओं का स्थान रखा गया है. हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एक खुशहाल वक्फ बोर्ड का दृश्य होगा और इसमें गरीबें की जमीन हड़पो नहीं, बल्कि गरीबों को उनकी जमीन पर हक मिलेगा.”

विपक्ष की ओर से संख्या के बल पर बुलडोज करने के आरोप के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा, “यह उनके कहने का काम है. किसी को बुलडोज नहीं किया गया है. कांग्रेस ने जो 2013 में किया था ये उसी का नतीजा है और 1995 के पहले तो वक्फ बोर्ड था भी नहीं, एक ट्रस्ट था.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments