Halal Certificate: सोशल मीडिया पर हलाल सर्टिफिकेशन टैग वाली चाय पर हंगामे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर IRCTC की ओर से जवाब आया है. IRCTC ने कहा कि वायरल हो रहा वीडियो भ्रामक है, इसे आगे शेयर ना करें. आइए जान लेते हैं कि आखिर क्या है यह पूरा मामला?

Halal Certificate: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक यात्री की ओर से ट्रेन में मिलने वाले चाय के पैकेट पर लगे हलाल सर्टिफिकेशन टैग पर हंगामा हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद IRCTC ने जवाब दिया है. इससे पहले यह समझ लेते हैं कि चाय के पैकेट पर हलाल सर्टिफिकेशन होने का क्या अर्थ है. इसे किस कारण दिया जाता है.  

क्या है पूरा मामला? 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक यात्री ट्रेन में मिलने वाले चाय के पैकेट पर लिखे गए हलाल सर्टिफिकेशन पर आपत्ति दर्ज कराता है. यात्री का कहना है कि सावन के महीने में ऐसा करना हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. ट्रेन कर्मचारी यात्री को समझाने की कोशिश करते हैं कि यह नॉनवेज नहीं बल्कि वेज है. इस पर यात्री और ट्रेन कर्मचारियों के बीच बहस हो रही है. इस पर आईआरसीटीसी ने जवाब दे दिया है. हालांकि यह वीडियो काफी पुराना है. 

IRCTC ने क्या कहा? 

इस वीडियो पर आईआरसीटीसी ने कहा कि ये वीडियो भ्रामक है. इस पर विश्वास ना करें और ना ही इसे शेयर करें. आईआरसीटीसी  को अपने खाने-पीने वाली चीजों के लिए सिर्फ Fssai के सर्टिफिकेशन की जरूरत होती है. ग्रीन डॉट के साथ ये एकदम वेज है. 

हलाल सर्टिफिकेशन क्या है? 

हलाल सर्टिफिकेशन को जानने से पहले यह समझ लें कि आखिर हलाल क्या है?  जब भी मीट के लिए जानवर को जिबह यानी जानवर के गले को पूरी तरह काटकर,  उसका खून निकालकर काटा जाता है, उसे हलाल करना कहते हैं. कुछ धर्म हलाल मीट ही खाते हैं. ऐसे में जब किसी को बताना होता है कि पैकेट के अंदर हलाल मीट ही है तो उसे सर्टिफिकेशन किया जाता है. ऐसे मीट वाले प्रोडक्ट्स पर यह लिखकर बताया जाता है कि यह हलाल मीट है. 

चाय का क्यों था हलाल सर्टिफिकेशन?

चाय पर लगे हलाल सर्टिफिकेशन की बात करें तो इस पर IRCTC ने कहा है कि चाय बनाने वाली कंपनी इस प्रोडक्ट को विदेश में निर्यात करती हैं. इस कारण उन्हें अपने प्रोडक्ट पर लिखना होता है. यह भारत नहीं बल्कि अन्य देशों के हिसाब से होता है. हलाल सर्टिफिकेशन का मतलब ये नॉनवेज नहीं है. यह पूरी तरह वेज है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here