Thursday, April 24, 2025
Homeबड़ी खबरविशाल सोनकर के आत्महत्या के मामले की जानकारी के लिए समाजवादी पार्टी...

विशाल सोनकर के आत्महत्या के मामले की जानकारी के लिए समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मण्डल आज पीड़ित के परिवार से मिलेगा

वाराणसी/संसद वाणी : दिनांक 10 जुलाई को लंका थाना क्षेत्र में सड़क पार करते समय हुए विवाद के बाद पुलिस की पिटाई से छुब्द युवक विशाल सोनकर के आत्महत्या के मामले की जानकारी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जी ने समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मण्डल को 13 जुलाई दिन शनिवार को पीड़ित से जाकर मिलने और रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने बताया लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए घटनाक्रम की जानकारी हेतु चंदौली सांसद वीरेन्द्र सिंह और सोनभद्र सांसद छोटेलाल खरवार, एमएलसी आशुतोष सिन्हा और लालबिहारी यादव, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती और राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, पूर्व पार्षद वरुण सिंह सहित कुल 15 सदस्यीय कमेटी जांच करने मौके पर जाकर पीड़ित होमगार्ड जवान शारदा सोनकर से मिलेगी और उसकी रिपोर्ट सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को सौंपेगी।

बताते चले की रास्ता पार करते समय छात्रा से हुए विवाद के बाद लंका पुलिस द्वारा युवक विशाल सोनकर की पिटाई से आहत युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में स्थानीय लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया था। जिसपर एक उपनिरीक्षक और एक सिपाही को लाइन हाजिर किया गया था। पुलिस इस मामले को छेड़छाड़ बताते हुए आत्महत्या को हादसा बता रही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments