Waqf Bill: सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कांग्रेस नेता मोहम्मद जावेद ने याचिका दायर की है. मोहम्मद जावेद (Mohammad Jawed) ने कोर्ट में दायर याचिका में वक्फ संशोधन विधेयक को मुस्लिम समुदाय के प्रति भेदभावपूर्ण और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाला बताया है. वहीं AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी इस मामले पर याचिका दायर की है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा जल्द ही इस मामले में सुनवाई के लिए वक्त दिया जाएगा.
मोहम्मद जावेद लोकसभा में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के सचेतक भी है. वह वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के सदस्य भी थे. उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि ह कानून संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार), अनुच्छेद 25 (धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता), अनुच्छेद 26 (धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता), अनुच्छेद 29 (अल्पसंख्यक अधिकार) और अनुच्छेद 300 ए (संपत्ति का अधिकार) का उल्लंघन करता है.
कांग्रेस सांसद जावेद ने कहा कि पीएम भूल जाते हैं कि वो 5 साल के लिए चुने गए हैं, वो खुद को बादशाह समझते हैं. क्या ये तानाशाही नहीं है? ये बिल संविधान का खुला उल्लंघन है. हम अपने संविधान द्वारा दिए गए अधिकार की रक्षा के लिए SC गए हैं, उम्मीद है न्याय मिलेगा.
उन्होंने आगे कहा ये मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक बिल लाए. मुस्लिम सिर्फ 14 फीसदी है उनकी चिंता है, लेकिन हिन्दुओं में ज्यादा केस आ रहे हैं. लोग अपनी पत्नी छोड़ दे रहे हैं उसपर इनका ध्यान क्यों नहीं जाता? मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मामले उठते हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश भर में घूम के कहा बीजेपी संविधान बदलने की मंशा रखती है, क्या ये बिल उसी दिशा में नहीं है?