Waqf Amendment Bill: लोकसभा में बिल पेश होने के बाद 4 अप्रैल तक इसपर बहस चलेगी और सत्ता और विपक्ष अपनी बात रखेंगे. इसको लेकर अब शरद पार की पार्टी एनसीपी-एसपी का भी बयान आया है.
बारामती से एनसीपी-एसपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “यह रणनीति का नहीं, अधिकारों का सवाल है. एक सशक्त लोकतंत्र में किसी के मन से देश नहीं चलता. यह देश हमारे संविधान से चलता है.”
उन्होंने आगे कहा, “…इसलिए हम चर्चा में भाग लेंगे. हम उनकी सुनेंगे और अपना सत्य रखेंगे. जो संविधान के साथ है, हम सब उसी के साथ हैं. इंडिया अलायंस ने इसपर अच्छी चर्चा की है. अब सदन में अपनी बात रखेंगे.”
अभी तक वक्फ संशोधन बिल को लेकर शिवसेना यूबीटी ने अपान स्टैंड क्लियर नहीं किया है. ऐसे में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनसे सवाल किया कि क्या उद्धव ठाकरे राहुल गांधी की बात सुनेंगे या बालासाहेब ठाकरे की? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे की सेना हिंदू सम्राट वंदनीय बालासाहेब ठाकर के विचारों पर चलती है या फिर राहुल गांधी के पद चिन्हों पर चलकर तुष्टीकरण करती रहती है.