पिंडरा/संसद वाणी : बड़ागांव थाना क्षेत्र के पूरबपुर वीरापट्टी में रेलवे ट्रैक पर एक महिला व एक वर्षीय बच्चे की कट कर मौत हो गई जहां पर साथ में पिता हुआ पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां पर दोनों को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल वाराणसी भेजा गया जहां पर उनकी गंभीर अवस्था कहां को देखते हुए उचित इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति के द्वारा अपना नाम टीटू वनवासी तथा बच्चे का नाम शुभम निवासी नेहिया थाना चोलापुर चौकी गोसाईपुर वाराणसी बताया गया। दअरसल शाम को लगभग सात बजे पूरबपुर गांव के लोग रेलवे लाइन की तरफ गए तो वहां पर देखा कि एक महिला वह एक बच्चे की ट्रेन से कटने से मृत्यु हो गई है। वहीं पर एक आदमी वह एक बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर रेलवे लाइन के किनारे तड़प रहे थे। इसके बाद इसकी जानकारी स्थानी लोगों के द्वारा नजदीकी पुलिस को दी गई।मौके पर पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल लोगों को एंबुलेंस के द्वारा उचित इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद बनारस से रवाना हुई मरुधर एक्सप्रेस को घटनास्थल से पूर्व रोक दिया गया रेलवे लाइन पर ट्रेन लगभग 3 घंटे तक रुकी रही। उसके बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के द्वारा भी घटनास्थल का स्थल निरीक्षण किया गया।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार के द्वारा भी घटनास्थल का स्थल निरीक्षण किया गया और उनके द्वारा यह बताया गया कि यह चारों लोग रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठे थे और कैसे यह रेलवे लाइन के किनारे गिर गए अभी यह जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। और वही जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार विकास पांडे के द्वारा बताया गया कि अभी रात्रि होने के कारण जानकारियां अधूरी है। और सुबह होने पर मृतक के गांव का दौरा किया जाएगा और जो उचित सुविधाएं होंगी उनको उपलब्ध कराई जाएगी।
