पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के ताड़ी बाजार में रविवार को दबंगो ने महिला को सरेराह लात घुसो से जमकर पिटाई की। ताड़ी निवासी प्रदीप कुमार जायसवाल ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि 13 अक्टूबर को दिन में लगभग दो बजे मेरी पत्नी पिंकी देवी घर के अन्दर साफ-सफाई कर रहीं थी। कि पुरानी रंजिश को लेकर घर के अन्दर घुसकर दबंगो ने भद्दी भद्दी गाली देते हुए पत्नी को जमीन पर पटक कर सीने पर चढ़ गए और लात, घुसा व चप्पलों से पिटाई कर दी। पिटाई से पत्नी बेहोश हो गई। हो हल्ला-गुल्ला सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ को इकट्ठा देख-मारपीट करने वाले भाग गए। फूलपुर पुलिस प्रदीप कुमार जायसवाल के तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
