पिंडरा/संसद वाणी : प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रदेश के पूर्व महामंत्री व नेशनल इंटर कालेज पिंडरा के पूर्व शिक्षक कर्मचारी आनंद कुमार सिंह का सोमवार को निधन हो गया।इंटर कॉलेज के पूर्व शिक्षक कर्मचारी व क्षेत्र के बेलवा निवासी आनंद कुमार सिंह उर्फ कल्लू राय 63 वर्ष एक वर्ष से कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे और पिछले वर्ष ही अवकाश प्राप्त किये थे। उनका इलाज बीएचयू में चल रहा था और 5 दिनों से भर्ती थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में शिक्षक, शैक्षणिक कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी, विभिन्न दलों के नेता उनके आवास पहुच कर श्रद्धांजलि दी।