पिंडरा तहसील में डीएम ने सुनी फरियाद
पिंडरा/संसद वाणी : तहसील में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर विधायक व जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्या सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाई । इस दौरान पर कुल 127 शिकायत पत्र आये। जिसमे मात्र 9 शिकायत पत्रो का निस्तारण हो पाया।
पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जगदीशपुर गाँव की महिलाओ ने शराब की दुकान हटाने को लेकर समूह में पहुचकर सभागार में उपस्थित विधायक व डीएम के समक्ष आये दिन होने वाले मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए आसपास स्कूल कॉलेज के छात्राओ पर छीटाकशी करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। जिसपर जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग और एसडीएम पिण्डरा को जाँच करने आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। वही बड़ागाव गाँव के मनोज सिंह ने जलकल विभाग की उदासीनता को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की।
जिस पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन जलनिगम को तत्काल जाँच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। मंगारी गाँव के संतोष सिंह ने बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से विद्युत पोल गाड़ने की जिलाधिकारी से शिकायत की। जिसपर जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। बिन्दा गाँव के कृष्ण कुमार चौहान ने वाराणसी- लखनऊ मुख्य मार्ग से बिन्दा मार्ग पर गिट्टी डालकर छोड़े जाने से आवागमन के बाबत शिकायत की। जिसपर जिलाधिकारी ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को लिखकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। समोगरा गाँव के हजारीलाल ने ग्राम सभा मे स्थित चकरोड को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत किया। जिसपर बीडीओ पिण्डरा को मिट्टी का कार्य कराने का निर्देश किया।

वही क्षेत्रीय विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति न होने पर विभाग पर नोटिस जारी करने तथा नहर विभाग को तत्काल नहर मे पानी छोड़ने की बात कही गयी।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आये सभी मामले को एक सप्ताह में निस्तारित करने का आदेश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग व पुलिस विभाग,जलकल विभाग से सम्बंधित अधिकतर मामले आये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर विधायक डॉक्टर अवधेश सिंह, उपजिलाधीकारी प्रतिभा मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी संगम मौर्य, डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य, तहसीलदार विकास पांडेय, नायब तहसीलदार श्वेता पटेल, राधेश्याम यादव, विजय कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ छोटेलाल मिश्रा, बीईओ विनोद मिश्रा व विजय शंकर यादव के अलावा राजस्व , पुलिस व स्वास्थ्य विभाग समेत अनेक अधिकारी रहे।